लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उंभा गाँव में जमीनी विवाद में मारे गये ग्रामीणों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि तथा घायलों को भी सहायता राशि दिये जाने की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में कल शनिवार को काँग्रेस विधान मण्डल दल नेता अजय कुमार 'लल्लू', बाजीराव खाड़े राष्ट्रीय सचिव, राजेश मिश्रा पूर्व सांसद, अजय राय पूर्व विधायक, ललितेश त्रिपाठी पूर्व विधायक, भगवती चौधरी चेरयरमेन एस0सी0 सेल व पूर्व विधायक, रामकृपाल कोल पूर्व विधायक, रेखा मिश्रा नगरपालिका अध्यक्ष, अनिल गौढ़ , सरताज इमाम एवं जनपद सोनभद्र के कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अरूण सिंह आदि सदस्यांें का एक प्रतिनिधि मण्डल उंभा गाँव जाकर घोषित सहायता राशि मृतक ग्रामीणों के परिजनों को देगें और घायलों को भी सहायता राशि देने के लिए टीम जायेगी।