लखनऊ । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यम द्वितीया के दिन आज सायं 4 बजे से कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक कलम दवात पूजन भगवान श्री चित्रगुप्त धाम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में धूम धाम से मनाया गया।भक्तो ने कलम दवात के साथ साथ शस्त्रों का पूजन भी किया।
कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विधि विधान से पूजा का प्राविधान है। इसी दिन कलम दवात का पूजन भी होता है। कायस्थों के लिए इस दिन का बहुत महत्व होता है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आज भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में प्रातः से ही मंदिर में भगवान का पीले वस्त्र से श्रृंगार फूलो, गुब्बारों से सजावट हुई। सभी ने एक साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलम दवात पूजन किया, साथ ही शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया। कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के महामंत्री मनोज डींगर ने बताया कि सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में कलम का वितरण किया गया। भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा व आरती भी हुई। शाम 6ः30 बजे लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की सामूहिक आरती भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। सभी ने फुलझड़ी,अनार आदि भी जलाए।मंदिर व चित्रगुप्त घाट पर दिए भी जलाए गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ विधायक सुरेश श्रीवास्तव अध्यक्ष दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज डींगर, राजीव श्रीवास्तव “राजा”,संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, श्रीमती अमृता डींगर, रंजना श्रीवास्तव आदि सहित अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी एवं सभी राजनैतिक दलों के नेता परिवार सहित सम्मिलित हुए।